74 Views
निर्मला कुमार ने असम विश्वविद्यालय’ के अंतर्गत ‘जगन्नाथ सिंह कॉलेज’ से बी.ए हिंदी ऑनर्स (कला विषय) में (CGPA-7.74) (Result letter grade A+) द्वितीय रैंक प्राप्त किया है, इस को लेकर घुॅंघुरबंद (उधारबंद) के स्थानीय लोगों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल बना हुआ है । एक ही कॉलेज और एक ही स्थान के दो बेटियों ने प्रथम सुष्मिता मिश्र और द्वितीय निर्मला कुमार ने रैंक प्राप्त कर स्थानीय लोगों को गौरवान्वित किया है। यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है। निर्मला कुमार के दादाजी श्री राधेश्याम कुमार, दादी श्री मति फुलवती ,पिता श्री महेंद्र कुमार, माता श्री गीता रानी कुमार, इस सफलता से बेहद खुश हैं। इस सफलता का पूरा श्रेय उन्होंने जगन्नाथ सिंह कॉलेज के ‘हिन्दी विभाग’ के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार चतुर्वेदी एवं सहायक अध्यापक डॉ .दिलीप कुमार ठाकुर को दिया है। इनके अथक श्रम और सहयोग से यह संभव हुआ है। इस के प्रति कुमार परिवार धन्यवाद व्यक्त करता है।
ऐसे होनहार छात्रों को बराक हिंदी साहित्य समिति हर साल सम्मानित करती है।





















