41 Views
निर्वाचन नियमावली मे विशेष गहन पुनर्निरिक्षण शुरू
कछार जिला उपायुक्त मृदुल यादव ने मिडिया को बताया कि कछार मे बीएलओ द्वारा घर घर मे भेजकर मतदाताओं की सही सूची तैयार करने के लिए पुनर्निरिक्षण किया जायेगा। श्री यादव ने सपष्ट किया कि यह एस आई आर नहीं है सिर्फ मतदाताओं की वर्तमान सूची का शुद्धिकरण होगा। 27 दिसम्बर को डृराफ सूची तैयार की जायेगी। लोग आपत्ति एवं संशोधन के लिए हम लोगो से संपर्क कर सकते हैं। कछार मे लगभग 14 लाख मतदाताओं की परफेक्ट सूची तैयार की जा रही है।

जनता के सहयोग के लिए जिला उपायुक्त ने मिडिया को आग्रह किया कि जागरुकता के लिए आपका सहयोग आवश्यक है।
बताया कि इससे पहले सभी राजनीतिक दलों एवं अन्य समुहों से भी बातचीत की गई जो अंतिम सूची छपने तक जारी रहेगी।





















