नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा धर्मपरायण संजू सुरेन्द्र कोठारी ने अपने पोते तानिश के जन्म दिन पर अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया जिसमें 800 भक्तों को मिष्ठान एवं अन्य खाद्यान्न भोजन में वितरित किया गया। संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने कोठारी दंपति को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद भी दिया। जनता से आग्रह किया कि अपने मांगलिक अवसरों पर श्याम भंडारा आयोजित करें। अपनी श्रद्धा एवं क्षमता के अनुसार करें। नृसिंह विग्रह परिचालना समिति के सचिव विकास सारदा ने लोगों से निवेदन किया कि सारी व्यवस्था समिति करेगी। संजू सुरेन्द्र कोठारी ने मंडल का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कम समय में सारा प्रबंध किया। प्रिति सेठिया सांवर मल काबरा गोरधन डागा मनीष आरती चिराग कोठारी एवं सुनीता दुग्गङ आदि ने सेवा प्रदान की। आदर्श भक्त मंडल के अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने उपस्थित भक्तों से निवेदन किया कि श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम में सपरिवार हिस्सा लें। हालांकि सभी कार्यकर्ताओं के साथ साथ बार बार समीक्षा बैठक की गई है फिर भी सभी श्री राम भक्तों से विशेष निवेदन है कि इतने बड़े कार्यक्रम में अवश्य पधारे।




















