फॉलो करें

नृसिंह अखाड़ा में श्याम भंडारा आयोजित सावन में अनेक कार्यक्रम- विकास सारदा

173 Views

श्री नृसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा रविवार को अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया जो किसी भक्त अथवा संस्था द्वारा गुप्त दान के रुप में लगाया गया जो बहुत ही सराहनीय कार्य  है। इस भंडारा में बङी संख्या में महिलाओं ने कङकती धूप में एक हजार लोगों को महाप्रसाद वितरित किया।

    सचिव विकास सारदा ने बताया कि पुरषोत्तम मास में लगातार साठ दिन मंदिर में शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक के अलावा विभिन्न संगठनों द्वारा लड्डू गोपालों का झुलनोत्स्व हर सोमवार को भजन कीर्तन श्याम भक्तों द्वारा पुर्णिमा अमावस्या के अलावा श्याम भंडारा एकादशी को भजन कीर्तन आगामी छह अगस्त को माहेश्वरी सभा द्वारा श्रीकोना घाघरा नदी से जल लेकर महिला पुरुष एवं युवाओं द्वारा विशाल कावङयात्रा गाजेबाजे एवं संगीत के साथ आयेगी। जलाभिषेक के बाद शिव पूजा अर्चना के बाद सामूहिक आरती का विशेष आयोजन किया जायेगा। आरती के बाद कावङियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
    आगामी 5-8 अगस्त को अग्रवाल जाग्रति मंच द्वारा तीन दिन सुबह से देर रात तक हनुमान चालीसा पाठ आखिरी दिन दिन में हवन यज्ञ तथा शाम को सुंदरकांड पाठ के बाद समापन किया जायेगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल