51 Views
श्री नृसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के संरक्षण मे अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया। सचिव विकास सारदा ने बताया कि विशिष्ट व्यवसायी बिसनलाल सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा कोलकाता के श्याम भक्त सुनील बैद्य अग्रवाल परिवार द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों भक्तों को स्वादिष्ट व्यंजन भंडारा मे खिलाये गए।
आदर्श भक्त मंडल के अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल सदस्य गोरधन डागा सहित कई लोगों ने सेवा प्रदान की। उनके परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि सुनील बैद्य अग्रवाल द्वारा अमावस्या के दिन राणी सती मंदिर मे भी अध्यक्ष रतनलाल जालान के नेतृत्व मे दादीजी की रसोई के तहत भंडारा लगाया गया।





















