423 Views
यूट्यूब चैनल शिवा म्यूजिक शिलचर के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में एक वीडियो फिल्म की शूटिंग की गई। जिसमें प्रेरणा भारती के प्रकाशक पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार का वक्तव्य शूट किया गया। आज नेताजी जयंती के अवसर पर उपरोक्त वीडियो शिवा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।
शिवा म्यूजिक के निर्देशक संजीव भट्टाचार्य ने आउटडोर शूटिंग किया। शिवा म्यूजिक अपने जन्म लग्न से ही विभिन्न विषयों पर विडियो रिलीज करता आ रहा है। विशेष रुप से बराकघाटी से हिंदी में इस प्रकार के विडियो एकमात्र शिवा म्यूजिक द्वारा प्रसारित किए जा रहे हैं।