फॉलो करें

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

179 Views

प्रे.स. शिलचर, 23 जनवरी: आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया डीएसओ (AIDSO), ऑल इंडिया डीवाईओ (AIDYO), ऑल इंडिया एमएसएस (AIMSS) और किशोर-किशोरी संगठन “कॉमसोल” की काछार जिला कमिटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे शिलचर के क्षुदिराम मूर्ति स्थल से नेताजी चर्चा समिति के नेतृत्व में आयोजित शोभायात्रा से हुई, जिसमें सभी संगठनों के सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इसके साथ ही, कॉमसोल के सदस्यों ने मार्च फास्ट करते हुए शिलचर के गांधीबाग स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नेताजी चर्चा समिति की ओर से सचिव श्री सुभ्रत चंद्र नाथ, उपाध्यक्ष दीपंकर चंद्र, और उपाध्यक्ष शिहाब उद्दीन अहमद ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। SUCI (कम्युनिस्ट) पार्टी के जिला सचिव भवतोष चक्रवर्ती, AIDSO की ओर से स्वागता भट्टाचार्य, और AIDYO की ओर से शिवु वैष्णव ने भी नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावा, विभिन्न स्थानों जैसे धोलाबंद, आश्रम रोड, दूधपट्टी, कनकपुर, तारापुर और स्वामीजी रोड पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नेताजी के विचारों और योगदान को स्मरण कर युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल