फॉलो करें

नेत्रदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का मंचन

10 Views
गुवाहाटी : शहर के विभिन्न स्थानों पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) के गरिमामय 60 वर्ष पूर्ण होने पर नेत्रदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी शाखा द्वारा 27 सितंबर को अवकाश जम्मड़ एवं उनकी टीम एक्टर विला ने नुक्कड़ नाटक 𝙑 का मंचन किया। इसके अंतर्गत नेत्रदान शपथ पत्र भरवाने का संकल्प लेने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। नाटक के विषय में अवकाश जम्मड़ का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति को नेत्र दान करने चाहिए जिससे किसी की जिंदगी में रोशनी आ सके। शाखा अध्यक्ष श्री सतीश जी भादानी ने लोगो को जानकारी देते हुए कहा कि शपथ पत्र भरने पर ई-सर्टिफिकेट ज़रूर डाउनलोड करें एवं उसे स्टेटस पर लगा कर दूसरों को भी प्रेरित करें। शाखा सचिव श्री पंकज जी सेठिया ने कहा की हम सभी प्रण लेकर पहले स्वयं और फिर परिवार के सदस्यों द्वारा नेत्रदान शपथ पत्र लिंक द्वारा भरते है, तभी हम औरों को प्रेरित कर पायेंगे। नाटक में अवकाश जम्मड़, खुशबू चोपड़ा , मीनाक्षी बुच्चा , मंजू डागा,इंदु डागा , सूरज देवी डागा, खुशबू कुंडलिया, दीपाली तातेर, निशा बासफोर, आयशा खानोम, आफरीन हुसैन ने शानदार प्रस्तुति दी | नाटक मंचन में मनोज दास (MD) का विशेष तकनीकी निर्देशन में और कोरियोग्राफर विकास सिन्हा का नृत्य में विशेष सहयोग रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल