फॉलो करें

नेपाल में धूमधाम से मनायी गई नागपंचमी

23 Views

काठमांडू, 9 अगस्त । हर वर्ष श्रावण शुक्ल पंचमी को मनाई जाने वाली नाग पंचमी शुक्रवार को पूरे नेपाल में परंपरानुसार नाग की पूजा कर मनाई जा रही है। नागपंचमी के अवसर पर नागदह, नागस्थान आदि स्थानों पर पूजा करने की परंपरा है।

इस प्रथा के अनुसार काठमांडू के भक्तपुर स्थित नागदाह में भी भक्तों का तांता लगा हुआ ै। श्रद्धालु नाग की तस्वीर या मूर्ति पर फूल, अक्षत, दूध चढ़ा रहे हैं और उसकी पूजा कर हैं। घर के मुख्य दरवाजे पर नाग देवता की तस्वीर भी लगाई गई हैं। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से सांप और बिच्छू जैसे जीव-जंतु नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और आग, बादल तथा बिजली के भय से भी बचे रहेंगे।

काठमांडू में नागपोखरी और टौदाह, भक्तपुर में सिद्धपोखरी और नागदाह सहित पूरे देश में रहे कुंड और नाग स्थानों की आज विशेष रूप से पूजा की जा रही है और गाय के दूध, अक्षत, दूब, खीर और रोटी का प्रसाद चढ़ाया जा रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल