काठमांडू, 04 सितम्बर (हि.स.)। भारत ने आगामी दस वर्ष में नेपाल से दस हजार मेगावाट बिजली खरीदने का औपचारिक निर्णय किया है। नेपाल के साथ हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत भारत सरकार ने यह फैसला लिया है। नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भारत के इस फैसले पर खुशी जताई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि भारत की कैबिनेट बैठक में 10 वर्ष में 10 हजार मेगावाट बिजली खरीद संबंधी प्रस्ताव के पारित होने की जानकारी मिली है। भारत का यह फैसला नेपाल के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
नेपाल के ऊर्जा मंत्री शक्ति बस्नेत ने कहा है कि प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच दीर्घकालीन विद्युत व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। इस समझौते में 10 वर्ष में 10 हजार मेगावाट बिजली खरीदने के नेपाल के प्रस्ताव पर भारत ने सहमति जताई थी।