फॉलो करें

नेहरू कालेज पैलापूल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

55 Views
प्रे.सं. लखीपुर,५ जुन : लखीपुर क्षेत्र के पैलापूल स्थित नेहरू कालेज पैलापूल द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस। आज पैलापूल नेहरू कॉलेज में इतिहास विभाग एवं आई किउ ए  सी के उद्योग से, कालेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। साथ ही कालेज द्वारा अपनाया गया, लावकपार सात नं बस्ती में भी कालेज के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती के तत्वावधान में कालेज आचार्य, आचार्या गण सहित विद्यार्थियों ने मिलकर बृक्षरोपण  किया। इस सिलसिले में लगभग दो सौ से अधिक बृक्ष लगाए गए, जिसमें औषधीय पौधे सहित कई प्रकार का फुल का पौधा भी लगाया गया। बाद में प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती की अध्यक्षता में कालेज के सम्मेलन भवन में एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया, जहां कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को पर्यावरण रक्षा करने का शपथ ग्रहण करवाया। उक्त सभा में कालेज के अलावा गांव के लोगों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती ने सभी स आग्रह किया कि पर्यावरण के हरियाली की रक्षा करने लिए तथा मानव जीवन की रक्षा करने हेतु,कम से कम सप्ताह में अपने आसपास कहीं भी एक पेड़ लगाएं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल