नेहरू कॉलेज को आदर्श महाविद्यालय बनाने के लिए निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
प्रे.सं.लखीपुर : पैलापुल नेहरू कॉलेज परिसर में स्थित डिग्री कॉलेज को मॉडल डिग्री कॉलेज में बदलने के उद्देश्य से आज नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लखीपुर के विधायक कौशिक राय ने 3.19 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाने वाले भवन का शिलान्यास किया। भवन का निर्माण रूसा के तहत किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पूर्णेंदु कुमार सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे। उनके साथ भाजपा के लखीपुर मंडल के अध्यक्ष एवं सचिव संजय कुमार ठाकुर और गुंजन कर और उत्तर लखीपुर जिला परिषद के सदस्य सुदीप कुमार थे. पुर्त (भवन) विभाग के अंतर्गत इस कार्य के लिए आलिमउद्दीन तपदार विभागीय ठेकेदार हैं।
उधर विश्व योग दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक कौशिक राय की उपस्थिति में लखीपुर ट्राइवेल शेड में और भी कई लोगों द्वारा योग दिवस मनाया गया।