प्रे.सं.लखीपुर, ८ जुन : लखीपुर क्षेत्र के पैलापूल नेहरू कॉलेज में आज (आई.क्यू.ए.सी.) आंतरिक गुणवत्ता मुल्यांकन विभाग,अर्थशास्त्र विभाग एवं “निरामय”,, नामक योग विद्यालय के कार्यकर्ताओं, कालेज के आचार्य एवं विद्यार्थियों ने मिलकर पुर्ब योग दिवस मनाया, इस अवसर पर , “निरामय” के आचार्य राहुल चक्रवर्ती ने नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य, आचार्यों एवं विद्यार्थियों को शारीरिक तथा मानसिक विकास के उद्देश्य से एक दिवसीय योगाभ्यास तथा प्रणायाम का शिक्षण दिया। साथ ही आज विश्व मस्तिष्क अर्बूद दिवस के अवसर पर उक्त कालेज में भी कालेज के (एन. एस.एस.) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित आचार्य बिश्वजित पाल एवं निहाल ज्योति दास की संचालन में एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया । उक्त सभा में , आचार्या डॉ.एल भारती सिंह, डॉ.मधुमिता दास, प्रधानाचार्य, डॉ.शुभजीत चक्रवर्ती ने अपने अपने जागरूकता मुलक भाषण से सभी उपस्थिति को, मस्तिष्क अर्बूद से होने वाली हानियों, तथा इस भयावह बीमारी से बचाव एवं , इसके रोकथाम के बिषय में विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 9, 2023
- 11:21 am
- No Comments
नेहरू कॉलेज पैलापुल में पूर्व योग दिवस मनाया गया
Share this post: