फॉलो करें

नेहरू कॉलेज में “बाल श्रम के अंत के लिए सामाजिक न्याय”पर एक संगोष्ठी आयोजित

145 Views
प्रे.सं. लखीपुर १२ जुन: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के पैलापूल स्थित नेहरू कॉलेज में “बाल श्रम के अंत के लिए सामाजिक न्याय”पर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया। आंतरिक गुणवत्ता मुल्यांकन विभाग और बंगला विभाग द्वारा एवं कालेज के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में मुख्य प्रवक्ता तथा ज्ञान साधन ब्यक्ति के रूप में उपस्थित थे, अर्थशास्त्र के सेवानिवृत्त आचार्य डॉ.रासबिहारी सिंह। आज के इस संगोष्ठी में मुख्य प्रवक्ता ने बाल श्रम को समाज से निर्मुल करने पर सभी स्तर के लोगों को जागरूक होने की अपील किया। उनके अनुसार बाल श्रम को समाप्त करना केवल सरकारों का नहीं, बल्कि हम सभी का जिम्मेदारी है। आज के संगोष्ठी के अध्यक्ष तथा प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती ने अपने बक्तब्य में कहा कि, बाल श्रम हमारे समाज तथा राष्ट्र के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने बाल श्रम से होने वाली हानियों के बारे में सविस्तार बताया।
ईधर ” जिला विधि सेवा प्राधिकरण,” काछार की पहल एवं जोगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधन के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ विश्व बाल श्रम निवारण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जोगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाचार्य शिल्पजीत पाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता एल. मोमन सिंह, विशिष्ट अतिथि पी. राजेन्द्र सिंह, दीपक प्रजापति, पत्रकार घुर्णी सिंह उपस्थित थे। बैठक में अधिवक्ता मोमन सिंह, राजेंद्र सिंह, तथा, शिक्षकों ने बाल श्रम की रोकथाम के प्रति जागरूकता पैदा करने के बारे में बात की। अधिवक्ता मोमन सिंह ने बाल श्रम विषय पर विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल