फॉलो करें

नोएडा: फैशन शो के दौरान हादसा, लाइटिंग ट्रस गिरने से एक मॉडल की मौत

137 Views

नई दिल्ली. दिल्ली से सटे नोए़डा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में फिल्म सिटी स्थित एक स्टूडियो में फैशन शो के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। कार्यक्रम के दौरान लाइटिंग ट्रस यानि लोहे का जालनुमा खंभा गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और शो के आयोजनकर्ता और लाइटिंग ट्रस को लगाने वाले से पूछताछ की।

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान अचानक लाइटिंग ट्रस गिर गया और मॉडलिंग के लिए आई एक युवती व युवक इसकी चपेट में आ गए। इस वजह से मॉडल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मृतक मॉडल की पहचान दिव्यांश फ्लोरा, गौर सिटी-2 निवासी 24 साल की वंशिका चोपड़ा के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान बॉबी राज निवासी गोपाल पुरा, ग्वालियर रोड, आगरा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल