92 Views
बरपेटा: बरपेटा जिले के विभिन्न अंचलों में जुआड़ियों का अड्डा समाज के लोगों का जीना हराम करके रखा है। स्थानीय लोगों के आवाज उठाये जाने पर पुलिस आनन फानन कार्रवाई करती नजर आ रही है। इसी क्रम बरपेटा जिला के जनिया चौधरी मार्केट के पास जुआड़ियों ने कुछ सप्ताह से खुलेआम जुआ का अड्डा लगाकर समाजिक परिवेश को नष्ट करने की कोशिश कर रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही कल उपपुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित एक दल त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ जुआड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने उनके पास से बाइक,नगद एक लाख पाॅच हजार,चौदह मोबाइल फोन और जुआ चलाने वाला संदिग्ध सामग्रियों को जब्त की है। पकड़े गए जुआड़ी-मियां(३०), सानु सरकार (५०), सरल खान ( ४५), रफीकुल इस्लाम (३२)अनवर हुसैन (४५), नजरूल इस्लाम (५४)मोजामिल हुसैन (३६), सेयद अली और सागर अली (४५)को पकड़े गए हैं। पुलिस ने जुआडियो की गिरफ्तारी पर प्रसन्नता जताई है।Bhaskar Majhi BPRD