न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इस टीम ने टी20 का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले उसका इस फॉर्मेट में टॉप स्कोर 5 विकेट पर 243 रन था जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में बनाया था.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को शुरुआती झटका 25 के स्कोर पर लगा. पिछले मैच के हीरो फिन एलेन 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ओपनर और विकेटकीपर क्लीवर भी 28 रन बनाकर चलते बने. फिर डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. मिचेल का योगदान 31 रन का रहा. चैपमैन 175 रन के टीम स्कोर पर लौटे. उन्होंने ब्रैसवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. जिम्मी नीशम ने 12 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. स्कॉटलैंड के गेविन मेन ने 2 विकेट लिए जबकि हमजा ताहिर, इवांस और क्रिस ग्रीव्स को 1-1 विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटिश टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. उसके लिए सबसे ज्यादा रन क्रिस ग्रीव्स ने बनाए. उन्होंने 29 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्के लगाते हुए 37 रन का योगदान दिया.कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 22 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए नीशम और माइकल रिपन ने 2-2 विकेट झटके जबकि ब्रैसवेल, बेन सियर्स, कप्तान सैंटनर और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला.