फॉलो करें

पंचम स्वरूप -:स्कन्द माता 

169 Views
पावन दिवस नवरात्रा में माँ तेरा अभिनंदन
पंचम दिवस माँ स्कन्द को करते हम वंदन ,
महादेवी दुर्गा माँ प्यारा तेरा पंचम रूप सुहाना
होती विराजित कमल पर ,माँ कहलाती पद्मासना,
छः मुखी स्कंद कुमार होते विराजित माँ की गोद में
संकट टलता होता शत्रु नाश आयें जो माँ की शरण में,
देकर संतान सुख माँ करती पूरी सबकी आस हैं
सदभावना से रखता सदा जो माँ पर विश्वास हैं ,
 परम वीर कार्तिकेय है पुत्र शिव-पार्वती का प्यारा
 कहलाते स्कन्द कुमार आपने किया जगत उजियारा,
तारकासुर राक्षस का किया  अंत स्कंद कुमार ने
दिया प्रशिक्षण युद्ध का आपको आपकी ही मात ने ,
 स्कन्द कुमार की माता बन कहलायी स्कन्द माता आप
 जय जय स्कंद माँ जपने से मिट जाये सारे ही संताप ,
-सुषमा पारख
सिलचर ,असम
स्वरचित

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल