फॉलो करें

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को झटका, विधायक सुखविंदर सुखी AAP में हुए शामिल

13 Views

चंडीगढ़. पंजाब में बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के इकलौते दलित विधायक डॉ. सुखविंदर सुखी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. सीएम भगवंत मान ने उनका पार्टी में स्वागत किया.

इस मौके विधायक सुखविंदर सुखी ने कहा कि वह डॉ अंबेडकर की सोच को लेकर आगे चल रहे हैं. डॉ. सुक्खी ने कहा कि अकाली दल में उन्हें पूरा मान सम्मान मिला है. लेकिन हलके का विकास उनकी प्राथमिकता है. उनके पार्टी छोडऩे को शिरोमणि अकाली को झटका माना जा रहा है.

डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी का परिवार बसपा से जुड़ा रहा है. सुक्खी ने बसपा की टिकट से 2009 में चुनाव लड़ा था. बाद में उन्होंने बसपा छोड़कर 2012 में अकाली दल का दामन थाम लिया था. 2017 में अकाली दल ने उनको प्रत्याशी बनाया तो उन्होंने बंगा विधानसभा हलका से जीत हासिल की. हालांकि अकाली दल व भाजपा गठजोड़ के खिलाफ सूबे में लहर चल रही थी. 2022 में अकाली दल के तीन विधायक ही पंजाब में चुनाव जीते थे. इनमें एक नाम सुखविंदर कुमार सुक्खी का है. सुक्खी ने बंगा विधानसभा से दूसरी बार जीत हासिल की है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल