186 Views
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर 19 फरवरी : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के बोयाली-चेंगजुर गांव पंचायत इलाके में अवैध ट्राईवेल बंदुक धारी शिकारियों द्वारा आये दिन पक्षियों को मारा जा रहा है। आज दोपहर दिदारकुश इलाके में तीन बंदुक धारी लोगों ने दो बाज पक्षी (ईगल) और ढेर सारी छोटी-बड़ी अन्य प्रजातियों के चिड़ियों को मारकर ले गए। इलाके के लोगों द्वारा रोके जाने पर शिकारियों ने उल्टा उन्हें यह कहकर धमकी दी कि वे हमेशा शिकार करते हैं। अगर किसी ने रोका या कहीं शिकायत किया तो अच्छा नहीं होगा।ये तीनों शिकारी खालकुड़ी रंगमाई पुंजी का निवासी है। इलाके के लोगों द्वारा लखीपुर स्थित जीरिघाट बन अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करने पर रेंजर रावयेल रंगफार घटनास्थल पर पहुंचे। रेंजर ने खालकुड़ी से तीनों शिकारियों को पकड़ कर लखीपुर पुलिस के हवाले किया।




















