फॉलो करें

पति के बिछाए बिजली की तार में सटकर पत्नी की मौत

94 Views

गोलाघाट (असम), 05 अक्टूबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के बोकाखात में एक पति के द्वारा घर के अंदर पत्नी को रोकने के लिए लगाकर रखे गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल रात उस समय हुई, जब उसके पति द्वारा बिस्तर के चारों ओर लगाकर रखे गए विद्युत प्रवाहित तार में पत्नी सट गई। इस घटना में तत्काल ही महिला की मौत हो गई। सुबह मृत्यु की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला जिस बिस्तर पर सो रही थी, उसके चारों ओर लगे हुए बिजली के तार में करंट प्रवाहित हो रहा था स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उसका पति घर से बाहर निकलता था तो पत्नी को बिस्तर पर सुलाकर उसके चारों ओर करंट प्रवाहित तार का जाल बिछा देता था, ताकि पत्नी घर के बाहर निकल नहीं सके। बाबुल नाहक नामक इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी विनीता तांती के साथ कल भी ऐसा ही किया था। रात्रि के समय अर्धनिद्रा की स्थिति में बिनीता बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिससे बिनीता तांती की तत्काल ही मौत हो गई। बाबुल नाहक ने पुलिस के सामने आरोपों को स्वीकार किया है। बोकाखात पुलिस ने घटना के संबंध में बाबुल नाहक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल