ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया की स्मृति सभा एवं जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न
बलिया। सच को बिना किसी राग-द्वेष और दबाव के जनता तक पहुंचाना ही पत्रकारों का उद्देश्य होना चाहिए, क्योंकि पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं बल्कि एक मिशन है। यह बात मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) त्रिभुवन ने शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए), बलिया के तत्वावधान में बलेजी, फेफना में आयोजित संस्थापक सदस्य उमाशंकर चौधरी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति सभा एवं जिला पत्रकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही।
सीआरओ त्रिभुवन ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार समाज की मुख्य धुरी हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी समाज की विसंगतियों और समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं ग्रापए के प्रदेश महामंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जो प्रदेश के सभी 75 जनपदों और प्रत्येक तहसील में पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी नवंबर माह में संगठन के पदाधिकारी प्रदेश के सभी मंडलों में मंडलायुक्तों को ज्ञापन सौंपेंगे, जिसके बाद लखनऊ में विधानसभा पर प्रदर्शन कर अपनी आवाज़ बुलंद की जाएगी।
कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों पत्रकारों को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, सहकारिता और सामाजिक सद्भावना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्रवण पाण्डेय को जिला संरक्षक तथा सानंदन उपाध्याय को बलिया नगर प्रभारी नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में सौरभ कुमार, कैप्टन वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, वीरभद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद यूनुस खान, पूर्व विधायक सुधीर राय, पौहारी शरण राय, राजेश अग्रहरि, गजेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, श्याम प्रकाश शर्मा, अरविंद तिवारी, गुप्तेश्वर पाठक, कैलाशपति सिंह, प्रभुनाथ पहलवान, सुदर्शन यादव, प्रभाकर सिंह, अनिल यादव, हरिवंश, एस.के. सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, अभिजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र तिवारी सहित अनेक पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन सिंह ने की तथा संचालन छोटेलाल चौधरी ने किया। अंत में सभी आगंतुकों के प्रति आभार जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने व्यक्त किया





















