104 Views
धेमाजी – धेमाजी जिला के वरिष्ठ पत्रकार उमेश खांडेलिया के घर में चोरी किए जाने का मामला शुक्रवार की सुबह सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार उमेश के धेमाजी कॉलेज तीनाली स्थित मकान में चोर पिछले दरवाजे के रास्ते में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। चोर घर में प्रवेश कर गोदरेज की आलमीरा तोड़कर लाखों रुपए नगद के अलावा चार लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चुरा कर फरार हो गए।
घटना के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार द्वारा धेमाजी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चोरी की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।