फॉलो करें

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के खिलाफ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

420 Views
प्रे.स. बलिया, 15 मार्च। सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के खिलाफ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई बलिया के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार से कई मांगें की।
सौंपे गये ज्ञापन में पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से कई मांगें रखी हैं।प्रदेश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर असामाजिक व अपराधिक तत्वों द्वारा हमले से आपकी स्वच्छ छवि को कलंकित कर रहे है। लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ आपसे ऐसे तत्वों के दमन हेतु कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है, प्रदेश में पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे है, जो अत्यधिक चिंता व दुःख का विषय बन गया है। जनपद सीतापुर में प्रतिष्ठित एक अखबार के संवाददाता (पत्रकार) राघवेन्द्र बाजपेई की बाइक में टक्कर मार कर उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई थी। शासन प्रशासन द्वारा अपेक्षित त्वरित कठोर कार्यवाही परिलक्षित नहीं हुई और आश्रितों को सांत्वना प्रदत्त किए जाने हेतु भी किसी भी प्रकार का कदम उठाया जाना दृष्टिगत नहीं हुआ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आपसे अनुरोध कर अपेक्षा करता है कि आप अविलम्ब हमलावर रहें असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही करेंगे। साथ ही दुःखी व पीड़ित आश्रित परिवार को सात्वाना प्रदान हेतु उचित कदम उठायेंगे। उनकी सुरक्षा हेतु उपाय तथा उन्हे अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग शासन के माध्यम से प्रदान करायेंगे। हमें आंदोलन हेतु कदम उठाए जाने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। ज्ञापन में अनुरोध है कि प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न व उनपर हुए हमले तथा उनकी हत्या की घटनाओं के  सन्दर्भ में तत्काल कार्यवाही करने हेतु तथा संदर्भित प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु शासन स्तर पर एक समिति का गठन आपके द्वारा किया जाय, और उस समिति में पत्रकार संगठन के प्रतिनिधि के रूप में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को भी प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाय।
हमें पूर्ण विश्वास है, कि आपके द्वारा तत्काल उपरोक्त के सन्दर्भ में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा अपराधी तत्वों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अभिलम्ब की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ज्ञापन को अविलंब उचित माध्यम से मुख्य मंत्री को भेजा जाएगा। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी, जनार्दन सिंह,जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, अनिल सिंह, , बीर बहादुर सिंह,सदर तहसील अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा, महामंत्री प्रभाकर सिंह, पंकज सिंह जुगनू, अध्यक्ष बांसडीह कैलाश पति सिंह, हरिवंश कुमार , हसन खां, मनोज कुमार, संतोष तिवारी, अतीश उपाध्याय,सुनील शर्मा, अभिजीत सिंह, कन्हैया वर्मा, जितेंद्र वर्मा , सुदर्शन यादव, मुकेश चौहान, संतोष सिंह, विकास सिंह, मनोज सोनी आदि उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल