125 Views
प्रे सं शिलचर 19 अक्टूबर: घुंघुर निवासी तथा असम सरकार के अधिकृत फोटो जर्नलिस्ट रितेश नुनिया पर हुई हमले के प्रतिवाद में गुरुवार को शिलचर प्रेस क्लब में प्रेस क्लब की एक सभा आयोजित की गई। शिलचर प्रेस क्लब के सचिव शंकर देव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मत्ति से हमले के आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का मांग किया गया, साथ ही निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। प्रेस क्लब की ओर से पुलिस प्रशासन को रविवार के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की समय सीमा तय की गई है, अगर इसके भीतर पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी में कोई ढिलाई बरती तो प्रेस क्लब चुप नहीं बैठेगा।
वरिष्ठ पत्रकार तथा दैनिक प्रेरणा भारती के स्वत्वाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि इस अंचल में असमाजिक तत्वों का साहस इतना बढ़ गया है कि वे पुलिस के ऊपर भी हमला कर रहे हैं। प्रेस क्लब में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पत्रकार रितेश नुनिया के ऊपर मंगलवार रात्रि में हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। अपने संबोधन में प्रेस क्लब के सचिव शंकर दे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पत्रकार पर हमला किसी तरह बर्दाश्त नही किया जायेगा, उन्होंने अभियुक्त को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का मांग किया। बैठक में ईशान बांग्ला के मुख्य संपादक चयन भट्टाचार्य ने घटना की निन्दा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैठक में पत्रकार बिप्लव कान्ति दे, अफजल हुसैन बड़भूईया, मेघनाथ कर, अजित दास, भोला नाथ, विश्वजित अधिकारी, अनाथ बन्धु समेत अन्य पत्रकारों ने कड़ी कार्रवाई का मांग किया है।