प्रे.सं शिलचर 18 अक्टूबर: फोटो जर्नलिस्ट रितेश नुनिया पर हुए हमले की शिलचर प्रेस क्लब के सचिव शंकर दे ने कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में 19 तारीख बृहस्पतिवार को 2:00 बजे प्रेस क्लब में एक जरूरी सभा बुलाई गई है।
उल्लेखनीय है कि घुंघुर बाईपास स्थित मंगल पाण्डेय चौक के पाश सड़क दुर्घटना का समाचार संग्रह करने गये असम सरकार के अधिक्रित फोटो जर्नलिष्ट रीतेश नुनीया पर घुंघुर आंचलिक पंचायत सदस्य उत्तम राय ने हमला किया, उत्तम राय द्वारा हमले में पत्रकार रीतेश नुनीया शारीरिक और मानसिक रूप से चोट पहुंची है, इस सन्दर्भ में पत्रकार रीतेश नुनीया ने घुंघुर पुलिस चौकी में आंचलिक पंचायत सदस्य उत्तम राय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है, एफआईआर में उन्होंने कहा है कि मंगलवार के रात घुंघुर बाईपास स्थित मंगल पाण्डेय चौक के पाश एक सड़क दुर्घटना घटी थी, खबर मिलते ही रीतेश नुनीया समाचार संग्रह करने के लिए घुंघुर बाईपास स्थित मंगल पाण्डेय चौक पहुंचे, पत्रकार रीतेश को देखते ही घुंघुर जीपी के आंचलिक पंचायत सदस्य उत्तम राय ने गाली गलौज करना शुरु कर दिया और धक्का धक्की कर शारीरिक हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी है, किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे, उन्होंने घुंघुर थाने में एफआईआर देकर उत्तम राय विरुद्ध उचित कार्यवाई का मांग किया है।
ज्ञात हो कि मंगल वार की रात लगभग 10 बजे घुंघुर जीपी के बाबुटिला के रहनेवाले रवि सोनार जब अपनी साईकिल से काम में जा रहे थे, तभी घुंघुर बाईपास स्थित मंगल पाण्डेय चौक के पाश किसी गाड़ी ने मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही खून से लतपथ होकर मौत हो गयी, इससे देखते स्थानीय लोग भड़क गये और सड़क जाम कर दिया, जब घुंघुर थाने के इंचार्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए लेने आये, तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया, उन्हें गंभीर चोट आयी, फिर वापस चले गये, बाद में दल बल के साथ पुलिस प्रसाशन आकर आक्रोशित जनता को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गये, बुधबार को दिन पोस्टमार्टम के बाद लगभग दिन 2 बजे पुन: शव को मंगल पाण्डेय चौक के पाश रखकर चारो तरफ से आने जाने वाली गाड़ियों को रोक कर सड़क जाम कर दिया गया, बाद में पुलिस प्रसाशन ने उस परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम खुलवाया।