फॉलो करें

पत्रकार विश्वजीत रायबर्मण की 6वीं पुण्यतिथि पर शिलचर प्रेस क्लब में चर्चा-सभा

72 Views

शिलचर: भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में स्वतंत्र और जिम्मेदार मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मीडिया के बिना लोकतंत्र अधूरा और कार्यहीन हो जाता है। यही संदेश शनिवार को बराक नागरिक संसद द्वारा शिलचर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार विश्वजीत रायबर्मण की छठी पुण्यतिथि समारोह में प्रमुख रूप से सामने आया।

इस अवसर पर आयोजित चर्चासभा का विषय था “लोकतंत्र और मीडिया”। कार्यक्रम में विश्वजीत रायबर्मण के कर्मठ और प्रेरणादायक जीवन की यादें साझा की गईं। उनके पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान और उत्कृष्ट कार्यों के सम्मान स्वरूप अहेली दास को ‘विश्वजीत रायबर्मण स्मारक पत्रकारिता पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

विशिष्ट व्यक्तित्व संजीत देवनाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए। इनमें शामिल थे कवि-साहित्यकार एवं चिंतक अतिन दास, शिलचर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष रितेन भट्टाचार्य, नागरिक संसद के प्रधान संपादक शंकर डे, कवि एवं लेखिका आरती दास, पत्रकार चयन भट्टाचार्य, बराक यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के मुख्य संयोजक कल्पार्णव गुप्ता, कवि-सामाजिक कार्यकर्ता शतदल आचार्य और समाजसेवी बहार अहमद चौधरी।

कार्यक्रम का उद्घाटन संगीत कलाकार शांतिकुमार भट्टाचार्य द्वारा सांगीतिक प्रस्तुति से हुआ। प्रारंभ में पत्रकार विश्वजीत रायबर्मण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर रायबर्मण की पत्नी अनन्या रायबर्मण, पुत्री अनुश्का रायबर्मण सहित अन्य परिवारजन उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल