11 Views
गुवाहाटी, 05 जनवरी (हि.स.)। असम का पथरूघाट, जहां 140 से अधिक किसानों ने न्याय के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे, को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल रही है। 28 जनवरी को भारत सरकार उनके बलिदान को स्मरण करते हुए एक स्मारक डाक टिकट जारी करेगी। यह निर्णय पथरूघाट विद्रोह की ऐतिहासिक घटना और ब्रिटिश शासन के खिलाफ किसानों के साहस को सम्मानित करता है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस ऐतिहासिक कदम के लिए आभार व्यक्त करते हैं।”