4 वर्षीय डा किरन सेठ इस उम्र में भी पूर्वांचल क्षेत्रों में साइकिल से अपना आंदोलन चला रहे हैं। लगातार 46 सालों से साधारण साइकिल से कश्मीर से कन्या कुमारी तक साइकिल यात्रा के द्वारा पांच हजार स्कूल कालेज एवं एनआइटी जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों में 17 दिवसीय कार्यक्रम शुरू करवाने के साथ साथ जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि देश में बीस लाख शिक्षण संस्थानों में पहुंचने के लिए कभी भी तैयार है। एसपीआईसी एम एसीएवाई के वैनर के तले भारतीय संस्कृति कला संगीत फिल्म एवं योग को बच्चों में उपजाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। शास्त्रीय संगीत हस्तशिल्प साइकिल द्वारा ध्यान केंद्रित करने महात्मा गॉंधी के उच्च विचार बिजली पानी खाना बचाने के साथ साथ साफ सफाई अभियान चला रहे हैं।शिलचर के वरिष्ठ समाजसेवी लाइन सुजीत खंडेलवाल के आतिथ्य में उनके रहने खाने मिडिया से बातचीत कराने के साथ साथ असम विश्व विद्यालय के स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी केंद्र में भी उनका कार्यक्रम कराने का सफलता के साथ कार्यक्रम चल रहा है। सुजीत खंडेलवाल ने उनका परिचय कराया जिसमें इतने उच्च पदों पर रहकर एक देशभक्ति का जज्बा लेकर 74 साल की उम्र में भी अपनी सिमित क्षमता से भी आंदोलन चला रहे हैं। आशीर्वाद भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।





















