131 Views
गुवाहाटी (असम), 20 मई । पबितोरा अभयारण्य में एक हाथी के महावत की मौत हो गई। मृतक महावत की पहचान जागीरोड थाना अंतर्गत नवाटा गांव के प्रणवज्योति डेका के रूप में हुई है।
वन विभाग द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार मृतक पबितोरा के मृगराज नामक हाथी पर सवार होकर अपने साथियों के साथ पबितोरा के हाडुक बील में हाथी को नहलाने के लिए पानी में उतारा ही था कि अचानक हाथी की पीठ से फिसल गया। फिसलते ही वह बिल में गायब हो गया।
घटना के करीब एक घंटे बाद प्रणव का शव बरामद किया गया। प्रणव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोरीगांव सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मृतक प्रणव एक साल पहले मास्टररोल कर्मचारी के रूप में पबितोरा में काम करने लगा था। प्रणव की मौत की खबर सुनते ही परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। वन विभाग ने प्रणव की मौत पर दुख जताया है।





















