44 Views
सिलचर- सिलचर के जैन भवन में राजस्थान विप्र परिषद के तत्वाधान में 11 वी बार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। पंडित सीताराम शर्मा के द्वारा परशुराम जी का पूजन परशुराम चालीसा गायत्री और महामृतुंजय मंत्र जप हवन करवाया गया मुख्य यजमान श्री रामेश्वर शर्मा विमला शर्मा जी थे। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 19 यूनिट रक्त कछार कैंसर हॉस्पिटल को दिया गया, परिषद ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद दिया। सभी कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमे अध्यक्ष रामनिवास तिवाड़ी मंत्री नंदकिशोर तिवाड़ी संपत शर्मा प्रमोद शर्मा लालचंद तिवाड़ी कमल शर्मा और भी लोग उपस्थित थे और सभी ने सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया।