100 Views
हाइलाकांदी के राजनैतिक समन्वयक और राताबाड़ी के विधायक विजय मालाकार ने सरसपुर चाय बागान की घटना पर कहा कि प्रशासन को कड़ाई से असामाजिक तत्वों के खिलाफ निपटने का निर्देश दिया गया है। इस तरह की घटनाओं को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, एक भी आरोपी बचने नहीं पाएगा। करीमगंज के सांसद कृपानाथ माला ने कहा कि पूरी घटना पर वो नजर बनाए हुए हैं। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता शांतनु नायक ने कहा कि उन्होंने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत किया है, विश्व हिंदू परिषद इस मामले में चुप नहीं बैठेगा। दोषियों को दंडित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की नेत्री मून स्वर्णकार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व है जो हिंदू त्योहारों के समय जानबूझकर वातावरण बिगड़ने का काम करते हैं, प्रशासन इस को हल्के में ना लें। हाइलाकांदी में हिंदू संख्या में कम है, इसका मतलब यह नहीं कि चुप रहेंगे। अगर हमारे ऊपर हमला होगा तो हम आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करेंगे। प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करें, किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। राष्ट्रभाषा एवं चाय जनगोष्ठी उन्नयन मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने असम के मुख्यमंत्री से इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है तथा क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजे की मांग की है।