232 Views
प्रे.स. शिलचर, 23 जनवरी: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा संचालित “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक- 23/01/2025 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती (पराक्रम दिवस )के पावन अवसर पर केंद्रीय विद्यालय एन आई टी शिलचर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 80 विद्यार्थियों ने पूर्ण मनोयोग से भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (QUIZE COMPETITION ) में केंद्रीय विद्यालय मासिमपुर के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कक्षा 9वीं की छात्रा दिशा ने प्रथम तथा कक्षा 11वीं की छात्रा रिया रॉय द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे । कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से किया गया तथा विद्यार्थी भी नई चीजें सीखने के लिए बहुत उत्साहित दिखे। स्थानीय प्राचार्य सुनील कुमार गुप्ता (केंद्रीय विद्यालय एन आई टी शिलचर ) के कर कमलों से पुरस्कार प्राप्त कर विजेताओं ने गौरवान्वित महसूस किया।





















