197 Views
चरगोला, 5 जून: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चरगोला चाय बागान मंडल की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम क्षेत्र के जनप्रिय विधायक श्री विजय मालाकार के सौजन्य से किया गया। उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने हालिया बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण भी किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास लाल धोबी, विष्णुधारी माला, रीना कानू समेत अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि बाढ़ प्रभावितों के प्रति मानवीय सहयोग और संवेदना प्रकट करना भी था





















