फॉलो करें

पशुओं के टीकाकरण के लिए पशुपालन विभाग गांवों में लगा रहा है शिविर

88 Views

खैरूल आलम मजूमदार,  बड़जात्रापुर  : हाल ही में काछार जिले के मवेशियों में गांठदार त्वचा रोग (एलएसडी) हुआ है। जिले के अधिकांश लोग कृषक हैं, जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पशुपालन करते हैं।  कई माह से बारिश नहीं होने से मवेशियों में चर्म रोग के अलावा मवेशियों में तरह-तरह के रोग सामने आए हैं।  काछार जिला पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के जिला पदाधिकारी के निर्देशन में जिले के हर क्षेत्र में टीकाकरण प्रक्रिया एवं गाय के स्वास्थ्य जांच शिविर चल रहे हैं। जिले में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविर भी आयोजित किए गए हैं।  जिले के विभिन्न हिस्सों में प्रतिदिन प्रत्येक क्षेत्र में पशु चिकित्सक एवं फील्ड सहायक टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं। डा. सनिदुर अहमद रुक्नी, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं मंडल शल्य चिकित्सक, दर्मीखाल राजकीय पशु चिकित्सालय ने चतुर्थ खण्ड में टीकाकरण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।  क्षेत्र के सैकड़ों किसान अपने मवेशियों के साथ शिविर में शामिल हुए हैं। विभागीय अधिकारी डॉ. सनिदुर अहमद ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में पशुओं का उपचार बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार ने किसानों के कल्याण और पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभागों के सुधार के लिए पशु चिकित्सकों की नियुक्ति की है।  चिकित्सक हमेशा पशुओं की सेवा में लगे रहते हैं।  उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि वे अपने मवेशियों को बीमार देखते ही पशु चिकित्सकों से संपर्क करें।  उन्होंने पशुपालकों से मवेशियों की हर समय देखभाल करने का आग्रह किया।  उन्होंने दर्मीखाल राजकीय पशु चिकित्सालय से जुड़े सभी किसानों से अनुरोध किया कि वे पशुपालन में पशु चिकित्सकों से हमेशा सलाह लें।  दिन के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य शिविर में एसवीएफए क्षेम प्रसाद शर्मा, वीएफए पुलकेश नाथ, रासेंदु नाथ व निशिकांत राय मौजूद रहे।  दर्मीखाल ग्राम पंचायत अध्यक्ष सीमा रानी राय व पूर्वी धलाई जिला परिषद सदस्य स्वपन दास ने स्वास्थ्य शिविर में विशेष सहयोग दिया.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल