फॉलो करें

पश्चिम बंगाल चुनाव में मोदी और ममता की साख दांव पर- मोहन सिंह

437 Views

पश्चिम बंगाल चुनाव इस बार कई मायने में खास है। इस चुनाव में जहां एक तरफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पूरी भा ज पा की राजनीतिक साख दाव पर लगी है,वहीं ममता बनर्जी,कॉंग्रेस वाम मोर्चा समेत पूरे विपक्ष के लिए यह चुनाव करो या मरो की स्थिति है। इस वजह से बिहार में राजद और झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसे दल जो महागठबंधन में वाममोर्चा के साथ थे, वे बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता के साथ खड़े हैं। ममता बनर्जी के सामने जहां अपने दस साल के सत्ता को बरकरार रखने की चुनौती है,वहीं भा ज पा इस चुनाव में बंगाल की सत्ता हासिल करने के लिए वह सब कुछ कर रहीं है जो संभव है। इस लगभग ध्रुवीकृत हो चुके चुनाव में कांग्रेस वाम मोर्चा कुछ सीटों को छोड़कर पूरे चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में फिलवक्त असफल दिख रहा हैं। ममता मोदी विरोधी ताकतों और मुद्दों के सहारे चुनाव लड़ रहीं है,तो भाजपा की पूरी फौज बंगाली पहचान बनाम बाहरी के मुद्दे का सामना करते हुए चुनावी मोर्चे पर डटी है।

इन ऊपरी मुद्दों के अलावा धार्मिक पहचान और उपजातीय चेतना का उभार भी इस चुनाव का एक प्रमुख मुदा बन चुका है। मतुआ समुदाय को,जो विधानसभा की कई सीटों पर निर्णयाक स्थिति में हैं गोलबंद करना भाजपा की इसी रणनीति का हिस्सा है। सन् 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले से भाजपा इस समुदाय को अपने पक्ष में करने के लिए बड़े करीने से काम कर रहीं है। इस चुनाव में भाजपा की यह रणनीति कामयाब नजर आ रहीं है। इसके अलावा हिंदी भाषी समुदाय में उस तबके को छोड़कर जो सत्ता से लाभान्वित हुआ हैं, लगभग पूरा समुदाय आज भाजपा के पक्ष में खड़ा हैं। ममता बनर्जी जहां पिछले दस सालों में अपने किये काम को दर किनार कर खेला होबे और बंगाल की बेटी के नारे से सत्ता विरोधी लहर को पीछे करने की कोशिश कर रहीं है, वहीं भाजपा सिंडिकेट, कट मनी, तुष्टिकरण के मुद्दे उठाकर ममता को घेरने का एक भी अवसर छोड़ना नही चाहती। इस लिए धार्मिक पहचान और उपजातीय चेतना के साथ इन मुद्दों की मार ममता पर भारी पड़ रहीं हैं।

भाजपा को शायद इस बात का अहसास हों कि बंगाल की बेटी,बंगाली अस्मिता और मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा जैसे संवेदनशील मुद्दे कहीं चुनाव में प्रभावी न हो जाये इस वजह से बंगाल के ही किसी धरती पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने और यह बताने में देर न लगी कि भाजपा के डीएनए में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे बंगाली का खून है,जो भाजपा के पूर्व अवतार जनसंघ के संस्थापक रहें है। भाजपा के लिए एक परेशान करने वाली खबर यह है कि चुनाव के एन वक्त भाजपा का दामन थामने वाले दूसरे दलों से आये लोगों को बड़े पैमाने पर टिकट दिया गया। इससे जगह जगह पार्टी के अंदर विद्रोह की स्थिति पैदा हो गयी थी। जो अब कुछ थमती सी नज़र आ रहीं है। इस स्थिति से निपटने के लिए भाजपा ने सिनेमा की दुनिया से आये अभिनेताओं, अभिनेत्रियों को टिकट दे दिया, जिससे भाजपा के मूल कैडर में नाराजगी है। कई जगह मूल कैडर के नाम पर ऐसे लोगों को टिकट दे दिया गया जो भाजपा में पहले से चुनाव लड़ते रहें हैं। ऐसी सीटों पर पार्टी की स्थिति कमजोर है। पर गनीमत यह है कि ऐसी सीटों पर अंतिम चरण में चुनाव है और भाजपा के चुनाव प्रबन्धकों को उम्मीद हैं कि रूठे कार्यकर्ताओं तबतक को मना लिया जाएगा।

भाजपा के चुनाव प्रबंधक यह दावा भी कर रहें हैं कि भाजपा इस बार महज चुनाव लड़ने के लिए नहीं,जीतने के लिए चुनाव लड़ रहीं है। इस लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं। उधर तृणमूल कांग्रेस के बैनर पोस्टर पर सिर्फ ममता बनर्जी नजर आ रहीं है और प्रशांत किशोर की रणनीति के मुताबिक ममता को ही लड़ते हुए पेश किया जा रहा है। बहुत हद तक उत्तरप्रदेश, बिहार के परिवार वादी दलों की तरह। तृणमूल कांग्रेस में चुनाव के पहले विद्रोह की स्थिति इस वजह से पैदा हुई कि अब पार्टी में ममता के बजाय भाइपो अभिषेक बनर्जी की ही चलती है। वाम मोर्चा कांग्रेस गठबंधन अब उन सीटों पर ही अपनी ताकत लगा रहा, जहां उसकी स्थिति पहले से ही कुछ मजबूत हैं। लेकिन असली लड़ाई चूंकि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच हैं,इस लिए कांग्रेस वाममोर्चा गठबंधन कोई बड़ा फेर बदल कर देगा,ऐसी स्थिति नजर नहीं आ रहीं है। और अब वाम मोर्चा के कई बड़े नेता भी इस सच्चाई को स्वीकार करते हैं। ऐसे में मतदाताओं के सामने विकल्प बहुत साफ हैं। मतदाताओं के लिए यह समझना आसान हैं कि चुनावों के एन वक्त तृणमूल कांग्रेस में विद्रोह की स्थिति क्यों पैदा हुई?

करप्शन,कटमनी, सिंडिकेट क्लब के जरिये शासन चलाने से सबसे ज्यादा नुकसान किसका हुआ? अम्फाम तूफान के समय केंद्र सरकार के सहयोग राशि का पैसा जरूरतमंदों तक क्यों नहीं पहुंची? केन्द्र सरकार की कई योजनाएं के लाभ से बंगाल की जनता अबतक वंचित क्यों हैं? इस चुनाव में इन मुद्दों की भी खूब चर्चा हैं। इसके अलावा धार्मिक पहचान की चुनावी बयार को थामने के लिए ही ममता बनर्जी अपनी चुनावी सभाओं में दुर्गा पाठ करती नजर आती है। ममता बनर्जी को यह पता है कि मतुआ समुदाय का इस चुनाव में कितनी बड़ी भूमिका है? इस लिए बांग्लादेश के आजादी के पचास साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मतुआ समुदाय के देबी मंदिर जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए उनके वीजा रद्द करने की मांग करती है।

इस चुनाव में मतदाताओं के रुझान जानने के लिए बातचीत करने पर कई तरह के नतीजे सामने आ रहें हैं। पहली बात तो यह कि जिस खेला होबे को ममता बनर्जी अपनी सभाओं में बार बार दुहरा रहीं है,उसका कई बार आमजन नकारात्मक अर्थ ग्रहण करने लगा है,और पूछने लगा है कि की खेला होबे? पिछले दस साल में जो हुआ वह कम हैं क्या? उसकी व्याख्या करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विकास होबे का आश्वासन दे रहें है। दीदी का खेला शेष होबे का दावा कर रहे है। ममता दीदी के शासन काल में करप्शन, सिंडिकेट, कट मनी ,कलबों के किसी भी मामले में हस्तक्षेप से सबसे ज्यादा परेशान वह गरीब तबका हैं,जिसे शासन से सहयोग की दरकार होती है और जो नहीं मिलती तो चुपचाप कमल छाप का नारा उसे ज्यादा अपील करने लगता है। इस नारे ने पिछले लोकसभा चुनावों में अपना कमाल तो दिखाया ही,इस बार वह थोड़ा मुखर भी हैं और कुछ हद तक निर्भय भी। केंद्र में भाजपा की सरकार और चनाव आयोग की सख्ती से उसे भरोसा हो गया हैं कि इस चुनाव में भय पैदा कर अब किसी को मतदान से वंचित नहीं किया जा सकता।

इसके पहले के चुनावों में वाममोर्चा और तृणमूल कांग्रेस के शासन में चुनाव जीतने का यह एक कारगर हथियार मा ना जाता रहा हैं।भयमुक्त चुनाव करवाने के तमाम दावों के बावजूद एक ऐसा तबका भी हैं,जो दिखाने के लिए झंडा तो तृणमूल का थामा हैं,पर वोट वह तृणमूल को नहीं देगा।तथाकथित मध्य वर्ग चुनावों की चर्चा करने पर लड़ाई फिफ्टी फिफ्टी बताएगा,ताकि सुबिधा के हिसाब से चुनाव नतीजे आने पर तृणमूल अथवा भाजपा के साथ खड़ा हो जाय।वहीं शहरों में ऐसे लोग ज्यादा हैं, जो बातचीत में बताते हैं कि अभी कुछ भी तय नहीं किया हैं।पर वे यह बताने में संकोच नहीं करते कि वाम मोर्चा के शासन में जहां एक जगह दस रुपये देने से जो का हो जाता था,वह दस रुपये तृणमूल कांग्रेस के शासन में दस जगह देना पड़ता हैं।ये वो लोग हैं जो सोच समझकर मतदान के एन वक्त निर्णय करते हैं।ऐसे मतदाताओं की संख्या हर चुनाव में दस फीसद मानी जाती हैं।पर बंगाल के कई सर्वे में ऐसे मतदाताओं की संख्या इस बार बीस फीसद बतायी जा रहीं हैं।ऐसे मतदाताओं के निर्णय का आधार आमतौर पर यह होता हैं कि किसे सत्ता की बागडोर सौपनी हैं और किसे सत्ता से बेदखल करना हैं।हालांकि ये सारी दुबिधा और उभय सम्भव की स्थिति शहर के इर्द गिर्द हावड़ा से हुगली तक ही नज़र आ रहीं है।बंगाल में सत्ता का यह चरित्र भी रहा है कि शहर सत्ता के साथ रहें हैं,जबकि सत्ता के बदलाव के केंद्र गांव रहें हैं। हाबड़ा ब्रिज पार करते ही स्थितियां साफ होने लगती हैं और लोग मुखर होकर अपनी राय बताते हैं।उनके लिए स्थिति बिल्कुल साफ हैं और विकल्प एकदम स्पष्ट,बिना किसी डर भय के।

यह कि इस सरकार को इस बार बदलना है। यह चुनाव उनके लिए एक अवसर है ममता के कुशासन का विकल्प चुनने का। पर बंगाल के भद्र लोक को यह बात आसानी से पच नहीं रहीं कि भाजपा जैसी पार्टी अचानक ऐसी स्थिति में कैसे आ गयी कि वह आज पश्चिम बंगाल की स्थापित सत्ता को चुनौती देने की स्थिति में खड़ी हो गई है।उस सत्ता के खिलाफ जो वाममोर्चा के 34 साल और तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 साल के शासनकाल में केंद्र सरकार को हमेशा चुनौती पेश करती रहीं है।इस तबके के लिए ही भाजपा, देश के प्रधान मंत्री,गृहमंत्री बाहरी हैं और उनका बार बार बंगाल चुनावी दौरा भी इस तबके कोअखरता हैं।आठ चरणों मे भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पारा मिलिट्री बलों की तैनाती बेचैनी पैदा करती है।सत्ता की बागडोर हाथ से निकल न जाए, इसलिए बंगाल की अस्मिता, बंगाल की बेटी और बाहरी भीतरी की बहस को बार बार केंद्र में लाने की कोशिश होती हैं,ताकि ममता के दस साल के कारनामें की हकीकत कहीं सामने न आ जाए।ऐसी स्थिति में आमतौर कुशासन से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला तबका ही तय करेगा कि पश्चिम बंगाल में किसे सत्ता की ताजपोशी करनी है और किसे सत्ता से बेदखल करना है?

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल