फॉलो करें

पश्चिम बंगाल में ‘शब्दाक्षर’ के दो काव्योत्सव सम्पन्न

94 Views
कोलकाता: रविवार को पश्चिम बंगाल में शब्दाक्षर के दो काव्य-अनुष्ठान संपन्न हुए, प्रथम कार्यक्रम आंदुल रोड स्थित बोटानिकल गार्डेन में शब्दाक्षर छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार जगदली के कोलकाता मुख्यालय आगमन पर सम्मान काव्य संध्या के रूप में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता हावड़ा जिला समिति अध्यक्ष सुधा मिश्रा द्विवेदी ने की। उक्त आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्दाक्षर रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि के रूप में, तो वहीं मुख्य अतिथि के रूप में कुमार जगदली एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दक्षिण कोलकाता के उपाध्यक्ष रामनारायण झा मंचासीन थे। कार्यक्रम के संयोजन में जिला मंत्री हावड़ा शकील अनवर व जिला संरक्षक हावड़ा मो. नसरुल्लाह की विशेष भूमिका रही। काव्य पाठ करने वालों में चंद्रभानु गुप्त ‘मानव’, डॉ.शाहिद फ़रोगी, नजीर राही, कालिका प्रसाद उपाध्याय अशेष, व फ़िरोज़ अहमद फइयाज़, आदि उल्लेखनीय रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदीप कुमार धानुक ने किया। तो उसी शाम आद्रा में ‘शब्दाक्षर पुरुलिया’ के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन एवं जन्माष्टमी काव्योत्सव का सफल आयोजन हुआ।
पश्चिम बंगाल में ‘शब्दाक्षर’ के दो काव्योत्सव सम्पन्न

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सुमिता श्रीवास्तव, जिला साहित्य मंत्री की सरस्वती वंदना  से हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शब्दाक्षर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल सिंह की विशेष उपस्थिति थी। कार्यक्रम के आयोजक एवं शब्दाक्षर के जिला अध्यक्ष अभय कुमार ओझा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह समेत सभी उपस्थित कवियों और श्रोताओं को रक्षा सूत्र बाँध कर सम्मान किया, जिसमें जिला उपाध्यक्ष श्रीकिशोर शर्मा ने भी सहभागिता की। कवि सम्मेलन में कवियों ने देश प्रेम, रक्षा बंधन और कृष्ण भक्ति से संबंधित रचनाएं पढ़ी, जिसमें रंजीत श्रीवास्तव, प्रेमप्रकाश उपाध्याय एवं के.चन्द्रशेखर विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे। तीन घंटे तक अनवरत चले इस कवि सम्मेलन का संचालन जिला संगठन मंत्री एस. एन.तिवारी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेलकर्मी व स्थानीयजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित शब्दाक्षर काशीपुर प्रखंड समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उपाध्याय का अभिनंदन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने  किया। कार्यक्रम का समापन  जिला अध्यक्ष अभय कुमार ओझा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल