101 Views
शिव कुमार, शिलचर, 23 मार्च: पश्चिम सोनाई क्षेत्र में शिक्षा, स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम सोनाई जनकल्याण उन्नयन मंच और फकीरटिला पश्चिम सुनाई महिला उन्नयन समिति का गठन किया गया। इन संगठनों का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, शिक्षा को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।इस अवसर पर विभिन्न गांवों और पंचायतों के गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। पश्चिम सोनाई जनकल्याण उन्नयन मंच की कार्यकारिणी में राजकुमार नूनिया (चेयरमैन), रामकृत गौर और गौरीशंकर भर (सह-सभापति), कादिर अली लश्कर (सचिव), राजू सिंघानिया (सह-सचिव), पायल बागची और मायारानी नूनिया (कार्यालय संचालन) को जिम्मेदारी दी गई। बेरोजगार युवाओं को स्किल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत सिलाई, कढ़ाई, अचार निर्माण, अगरबत्ती निर्माण और अन्य कुटीर उद्योगों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सशक्त रूप से लागू किया जाएगा। योग्य लोगों को सरकारी योजनाओं, ऋण और स्वरोजगार कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए फकीरटिला पश्चिम सोनाई महिला उन्नयन समिति गठित की गई, जिसमें रीना नूनिया (प्रेसिडेंट), मायारानी नूनिया (वाइस प्रेसिडेंट), लैला बेगम (सेक्रेटरी), पायल बागची, मीना नूनिया, लीना रविदास, किरण कुर्मी और रीता लोहार (असिस्टेंट सेक्रेटरी) शामिल हैं।

महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई अचार निर्माण, और अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें लघु उद्योग स्थापित करने और वित्तीय सहायता प्राप्त करने में सहयोग किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि गांवों में उपलब्ध संसाधनों से छोटे उद्योग स्थापित किए जाएँगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़े। हर महीने समीक्षा बैठक कर योजनाओं की प्रगति का आकलन किया जाएगा। राजकुमार नूनिया ने कहा, हमारा लक्ष्य शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। जब हर घर में शिक्षा होगी और लोग आत्मनिर्भर बनेंगे, तभी समाज उन्नति करेगा। ग्रामवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पहल का स्वागत किया और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सहयोग का संकल्प लिया। यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करेगा।