868 Views
दुमदुमा से गोरख नाथ गुप्ता: 20 प्रतिशत की बोनस की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे 2003 में आज के दिन खोबांग चाय बगान मे फुल कुमारी कानदली, राधा नायक, संजु कानदलीन, सजीव खाडीया, निकास मिज पुलिस के द्वारा चाय श्रमिकों के उपर गोली कांड से श्रमिकों की मौत हो गई थी।उसी की याद में हर वर्ष शहीद दिवस पालन कर श्रद्धाजंलि दी जाती हैं। आज खोवागं चाय बगान में आटसा के द्वारा शहीद बेदी पर श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि आज तक ही बीस प्रतिशत है, अधिक बोनस देने की मांग सरकार से की है।