39 Views
गुवाहाटी, गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस की टीम ने बोलेरो पिकप चोरी मामले में शामिल पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि बोलेरो पिकप (एएस-01एफसी-9378) चोरी मामले में दर्ज प्राथमिक के आधार पर पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान सोना मियां (21), ताहिर अली (35), महर अली (35), नुरुल इस्लाम (38) और अब्दुल कलाम (39) के रूप में की गई है। पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिक की आधार पर गिरफ्तार सभी वाहन चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।