फॉलो करें

पाकिस्तान को भारत ने दिया एक और बड़ा झटका, आयात-निर्यात पूरी तरह से कर दिया बंद

266 Views

नई दिल्ली. भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ होने वाले इंपोर्ट-एक्सपोर्ट को पूर्ण रूप से रोक दिया है. इस आदेश के बाद से अब कोई भी चीज न तो पाकिस्तान जाएगी और न ही पाकिस्तान से आएगी. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अब पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात प्रतिबंध कर दिया गया है.

बता दें, भारत ने पहले डायरेक्ट ट्रेड बंद किया था और अब इनडायरेक्ट ट्रेड भी बंद कर दिया है. पाकिस्तान पर ये गहरी चोट है. भारतीय वाणिज्य मंत्रालय अब उन चीजों की लिस्ट बना राह है, जो अब पाकिस्तान से आयात-निर्यात नहीं किया जाएगा.

वाणिज्य मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

वाणिज्य मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके इस बारे में जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में फैसला लिया गया है. इस आदेश के बाद पाकिस्तान के साथ आने वाले उत्पाद जो सीधे आयात होते हो या फिर तीसरे देश के जरिए इनडायरेक्ट रूप से इन सभी आयातों पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बता दें, भारत सरकार द्वारा लगाया गया ये प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति- 2023 में नए प्रावधान के रूप में जोड़ी गई है.

आतंकियों ने चुन-चुनकर हिंदुओं को मारा

कश्मीर घाटी के पहलगाम में पिछले महीने आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. आतंकियों ने 26 पर्यटकों को टारगेट करके गोली मार दी थी. आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और बाद में पैंट उतरवाकर उनका धर्म चेक किया. आतंकियों को जब पुख्ता हो गया कि पर्यटक हिंदू ही है तो उन्होंने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. ऐसे कर-करके आतंकियों ने 26 हिंदुओं को टारगेट करके मार डाला. पर्यटकों से आतंकियों ने कलमा और अजान तक सुनाने के लिए कहा था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल