फॉलो करें

पाकिस्तान पर तालिबान ने हमला कर दो चौकियों पर किया कब्जा, 19 सैनिकों की मौत

17 Views

नई दिल्ली. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बन रही है. पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान पर लगातार एयर स्ट्राइक हो रही है, जिसकी वजह से दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. वहीं, इस बीच तालिबान के लड़ाकों ने अफगान-पाक सीमा पर हमला बोल दिया है.

तालिबान की तोपों और मशीनगनों के आगे पाकिस्तानी आर्मी बेबस नजर आई. अफगानिस्तान के तालिबान लड़ाकों द्वारा किए गए इस हमले में पाकिस्तानी सेना को अपनी 2 सीमा चौकियां छोड़कर पीछे हटना पड़ा. यही नहीं, तालिबान का दावा है कि इस हमले में पाकिस्तान के करीब 19 सैनिक भी मारे गए.

तालिबानी रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि डूरंड लाइन के करीब पाकटिआ और खोस्त इलाकों में यह संघर्ष हुआ है. इस संघर्ष में तालिबानी लड़ाकों ने न केवल पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया बल्कि उन्हें जलाकर खाक भी कर दिया. उनका हमला इतना भयानक था कि पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने के अलावा और कोई विकल्प नजर नहीं आया. तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन इलाकों में लड़ाकों ने कम से कम 19 पाक सैनिकों को मार डाला. पाकिस्तान ने अपना गु्स्सा और कायरता दिखाते हुए सीमा से सटें नागरिक इलाकों पर मोर्टार से हमला बोल दिया, जिसमें तीन आम नागरिकों की मौत हो गई. तालिबान की स्थानीय मीडिया ने बताया कि तालिबानी सेना ने शनिवार को तड़के पाकिस्तानी चौकियों पर हमला बोला यौर उन पर कब्जा कर लिया. रिपोर्टे्स के मुताबिक अभी भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है. हालांकि पाकिस्तानी सेना की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

इससे पहले पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा किए गए हमले में अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों समेत 51 लोग मारे गए थे. तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान की तरफ से कहा गया था कि एयरफोर्स ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. वह पाकिस्तान में हमला करके अफगानिस्तान में घुस कर बैठे हुए थे. लेकिन तालिबान ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताते इसकी जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल