फॉलो करें

पाकिस्तान: बिजली के बाद जनता को दिया एक और झटका, अब पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

235 Views

इस्‍लामाबाद. पाक‍िस्‍तान काफी समय से आर्थ‍िक संकट और कंगाली की मार झेल रहा है. इसकी वजह से खाने पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है. इसके चलते सरकार कई बड़ी चुनौत‍ियों का सामना कर रही है. पहले से महंगाई की मार झेल रही अवाम पर कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का बम छोड़ द‍िया है. बिजली का झटका देने के बाद अब अंतर‍िम सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 14.91 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत में 18.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

पाक‍िस्‍तान के डॉन समाचार के मुताब‍िक वित्त मंत्रालय की ओर से आधी रात के बाद सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक आध‍िकार‍िक पोस्ट जारी की है. इसमें मंत्रालय ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने संबंधी आदेश जारी क‍िया. इसके बाद अब पाक‍िस्‍तान में पेट्रोल की कीमत 305.36 रुपये प्रति लीटर और एचएसडी 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है. केरोसीन या हल्के डीजल तेल की दरों में क‍िसी प्रकार का कोई संशोधन नहीं किया गया है.बताते चलें क‍ि पाक‍िस्‍तान की अतंर‍िम सरकार ने पदभार संभालने के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15 अगस्त से भारी बढ़ोतरी का ऐलान क‍िया था. लेक‍िन अब इस बढ़ोतरी के 15 द‍िन बाद इसमें और वृद्ध‍ि कर दी गई है. अंतरिम सरकार ने ईंधन की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी. पेट्रोलियम कीमतों में यह उछाल पिछली सरकार द्वारा 1 अगस्त को इसी तरह की बढ़ोतरी करने के बाद आया था.

सरकार का दावा है क‍ि मूल्य वृद्धि मौजूदा टैक्‍स रेटों और आयात समता कीमतों पर आधारित है. खासकर पाक‍िस्‍तानी करंसी में ग‍िरावट और अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में मामूली वृद्धि के कारण ऐसा करना पड़ रहा है.

अंतरराष्‍ट्रीय बैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आज एक बार फिर 1.09 रुपये की गिरावट र‍िकॉर्ड की गई. यह 305.54 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ. बताते चलें क‍ि पाक‍िस्‍तान में अंतर‍िम सरकार के सत्‍ता संभालने के बाद से रुपये में 4.6 प्रतिशत की गिरावट आई है. अगस्त तक रुपये में 6.2 फीसदी की ग‍िरावट र‍िकॉर्ड की गई है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल