नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का आगाज काफी शर्मनाक देखने को मिला है, जिसमें अपने पहले ही मुकाबले में उन्हें एसोसिएट देश अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा. डलास के मैदान पर 6 जून को खेले गए इस मुकाबले में यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से मात देने के साथ इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. वहीं इस मैच में हार के बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम काफी निराश भी दिखाई दिए वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे अंग्रेजी में पूछे गए सवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूछे गए सवाल को सही तरह से समझ नहीं पाए थे.
पाकिस्तान की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे कप्तान बाबर आजम से जब पूछा गया कि क्या एक उलटफेर के रूप में देखा जाना चाहिए या फिर अमेरिका ने आपसे बेहतर खेला. इस सवाल के जवाब में बाबर ने कहा कि जी हां मैं काफी निराश हूं, हम इस मैच के तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा नहीं खेल सके. हम उनसे बेहतर हैं. गेंदबाज में हम इस मैच में पहले 6 ओवर्स में अधिक विकेट नहीं हासिल कर सके. मिडिल ओवर्स में यदि आपके स्पिनर्स विकेट नहीं लेते हैं तो आप पर अधिक दबाव बढ़ जाता है और हम पर भी प्रेशर बन गया. 10 ओवर्स के बाद हमने इस मुकाबले में वापसी तो की लेकिन, जिस तरह से उन्होंने हमें सुपर ओवर में मात दी उसका पूरा श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए.