208 Views
हिंदी प्रेमियों से अपील
यदि आप चाहते हैं कि शिलचर से एक हिंदी समाचार पत्र प्रकाशित होता रहे तो कृपया ध्यान दें:
सम्माननीय पाठक वृंद,
सादर अभिवादन,
आप सभी अवगत हैं कि 2022 में असम सरकार का विज्ञापन निरंतर प्राप्त हो रहा था तो काम चल रहा था। जून 2022 में शिलचर में आई बाढ़ भी हम लोग झेल गए लेकिन अब आगे बढ़ने के लिए आप सबका निरंतर सहयोग अपरिहार्य हो गया है। फरवरी 2023 से असम सरकार ने धीरे-धीरे विज्ञापन कम करना शुरू कर दिया, असम सरकार छोटे समाचार पत्रों को खत्म कर देना चाहती है। बिना पाठक के सहयोग के कोई समाचार पत्र नहीं चल सकता, जैसे विज्ञापन आवश्यक है, वैसे ही पाठक भी। समाचार पत्र की आत्मा है पाठक। किसी भी वृक्ष को हरा भरा रखने के लिए निरंतर खाद -पानी देना आवश्यक होता है। असम सरकार ने प्रेरणा भारती को दिए जा रहे विज्ञापन में भारी कटौती कर दी जिसके फलस्वरूप प्रेरणा भारती को 6 पेज से चार पेज करना पड़ा, कलर प्रिंटिंग भी कभी कभार हो रही है। पिछले 6 महीने से खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। इसके लिए मैंने नवनियुक्त निदेशक और विभागीय मंत्री से कई बार बातचीत की लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। आपको पता है कि विभागीय मंत्री पीयूष हजारिका ने हिंदी शिक्षकों की डिमांड करने के कारण प्रेरणा भारती का विज्ञापन बंद करने की धमकी दी थी, पिछले नवंबर से ही उन्होंने विज्ञापन लगभग बंद कर दिया है। 2003 से 2021 तक प्रेरणा भारती पाठकों के बल पर ही चल रही थी और हमें आशा है कि आगे भी इसी प्रकार आप सभी के बल पर प्रेरणा भारती भविष्य में भी प्रकाशित होती रहेगी। बराक घाटी में इतनी बड़ी जनसंख्या में होने के बावजूद एक हिंदी समाचार पत्र हम लोग ठीक से नहीं चला पा रहे हैं। प्रेरणा भारती में रॉ मटेरियल का स्टॉक खत्म हो रहा है, 2 महीने से कर्मचारियों का भुगतान भी रुका हुआ है। जो पाठक सहयोग राशि देने में सक्षम है, कृपया निम्नलिखित विवरण पर अपनी सहयोग राशि यथाशीघ्र भेजने की कृपा करें ताकि प्रेरणा भारती निरंतर प्रकाशित होती रहे। सहयोग की आशा में
प्रकाशक
प्रेरणा भारती, शिलचर, असम
Prerna Bharati PNB Silchar,
a/c no. 3110002100012032,
IFSC: PUNB0311000
M- 9435071848 (Gpay/Paytm/phone pay)