विशेष संवाददाता, पाथरकांदी, 25 मार्च: पाथनी चाय बगान में अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन का वार्षिक समारोह श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। यह आयोजन पिछले 14 वर्षों से लगातार धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें इस वर्ष लगभग 10,000 श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई।
इस धार्मिक अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य पाथनी चाय बगान के साथ-साथ पूरे देश की समृद्धि एवं मंगलकामना करना है। संकीर्तन के दौरान भजन, कीर्तन और प्रवचन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ भाग लिया।
इस वार्षिक आयोजन को सफल बनाने में पाथनी चाय बगान शिव मंदिर समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समिति के प्रमुख सदस्य स्वपन खंडाइत, उत्तम ग्वाला, बापन देब, सुभाष भर, नबदीप नायक, रूपम साहू, उत्पल खंडाइत और प्रदीप ग्वाला के नेतृत्व में यह पावन उत्सव हर वर्ष पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न किया जाता है।
संकीर्तन समारोह में भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी, वहीं पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ आयोजन जारी रखने की बात कही।