117 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 7अप्रेल:तिनसुकिया जिला प्रशासन एवं हस्तकरघा विभाग द्वारा तिनसुकिया राजस्व के अंतर्गत पड़ने वाली दुकानों पर अभियान चलाया। मालूम हो कि असम के बाहर से आने वाली पावर लूम से बनी गमछा मेखला चादर पर असम सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं दुकानदारों द्वारा चोरी-छिपे इस पावरलूम के बने गमछा मेखेला चदर बेच रहे हैं। इसी के तहत तिनसुकिया जिला चुनाव आयुक्त कंकन ज्योति सैकिया के नेतृत्व में हस्तशिल्प विभाग के अधीक्षक चंपक सैकिया के सहयोग से तिनसुकिया के डीएम लोहिया मार्केट में दुकान में अभियान चलाकर करीबन दो लाख मूल्य की पावरलूम से बनी डेढ़ सौ जोड़ी मेखला चदर जप्त किया।




















