128 Views
शिवसागर (असम), 22 दिसंबर । पिकनिक मनाने गये एक व्यक्ति के दिरै नदी में डूब जाने को लेकर पिकनिक स्पॉट पर सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने आज बताया कि शिवसागर के बकता में दिरै नदी में व्यक्ति उस समय डूब गया, जब वह दोस्तों के साथ नदी में गया था। लापता व्यक्ति की पहचान मोहखुटी गार्डन निवासी रतन कुमार के रूप में हुई है। व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ का ऑपरेशन जारी है। खबर लिखे जाने तक डूबे व्यक्ति की जानकारी नहीं मिल सकी है।