98 Views
आज औपचारिक रूप से गैरसरकारी संस्था पिरामल स्वास्थ्य ने बरपेटा उपायुक्त तेज प्रसाद भुसाल को १०आॉक्सीजन कंसेनट्रेटर और 500 एन 95 मास्क दिया। राष्ट्रीय स्तर की इस गैरसरकारी संस्था ने औपचारिक रूप से आज सुबह10 बजे उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त तेज प्रसाद भुसाल के हाथों में उपरोक्त सहयोग प्रदान किया।संस्था के राज्यिक प्रबधक डॉ० ध्रुवज्योति बोरा ने उपायुक्त को आशवस्त करते हुए कहा कि कोरोना की इस विषम परिस्थिति मे हम प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे। मालुम हो कि संस्था इससे पूर्व भी सहायता कर चुका है। अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए उपायुक्त महोदय ने कहा कि इन कोविड संयत्रो का सही सदुपयोग करेंगे। इस सभा मे सहायक उपायुक्त नवजित पाठक, संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ० तीर्थनाथ शर्मा के अलावा जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे।