*प्रे.स,बदरपुर,१५ मार्च:* प्रधानमंत्री के करीमगंज दौरे के मौके पर बुधवार आधी रात से यातायात नियंत्रित किया जाएगा। सभी प्रकार के वाहनों को करीमगंज बाईपास रोड पर बखरशाल बाबा होटल के सामने और गुरुवार को सुबह ५ बजे से पोयामारा में कालीगंज रोड के चौराहे पर फिर से आदेश तक बंद कर दिया जाएगा। निलामबाजार से आने वाले हल्के यात्री वाहन पोयामारा, मेदल, कानीशाइल और एओसी पॉइंट से होकर जा सकेंगे। बदरपुर से आने वाले हल्के यात्री वाहन मोबारकपुर, शिलचर रोड और एओसी प्वाइंट से होकर जा सकेंगे। ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा की आवाजाही करीमगंज शहर और आस-पास के क्षेत्रों में १८ मार्च को सुबह ५ बजे से फिर से आदेश तक नियंत्रण में रहेगी। इसके अलावा गैर-अधिकृत पार्किंग उस समय पूरी तरह से बंद हो जाएगी। और कालीगंज से आने वाले हल्के यात्री वाहन पोयमरा बाईपास तेमथा से होकर निकल सकेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि उपनगर भाटग्राम प्रधानमंत्री सभा में जाने ई-रिक्शा का इस्तेमाल आईएसबीटी में पार्किंग करना होगा।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- March 16, 2021
- 6:21 am
- No Comments
*पीएम की करीमगंज यात्रा के दौरान विशेष यातायात नियंत्रण*
Share this post: